चीन को लगा बड़ा झटका, भारत ने रसायन के आयात पर डंपिंग-रोधी जांच बंद की
वाणिज्य मंत्रालय ने डाई उद्योग में उपयोग किए जाने वाले एक रसायन के चीन से आयात के मामले में चल रही डंपिंग-रोधी जांच घरेलू उद्योग के आग्रह पर बंद कर दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाणिज्य मंत्रालय ने डाई उद्योग में उपयोग किए जाने वाले एक रसायन के चीन से आयात के मामले में चल रही डंपिंग-रोधी जांच घरेलू उद्योग के आग्रह पर बंद कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्रालय की जांच शाखा व्यापार उपचार महानिदेशालय (डीजीटीआर) ने चीन से आयात होने वाले ‘सल्फर ब्लैक’ रसायन की कथित डंपिंग के मामले में घरेलू फर्म अतुल लिमिटेड से शिकायत मिलने के बाद 30 सितंबर, 2022 को जांच शुरू की थी।
यह भी पढ़ें |
भारत ने विषाक्त रसायन सोडियम साइनाइड के आयात की डंपिंग-रोधी जांच शुरू, जानिये पूरा मामला
हालांकि इस वर्ष 15 अप्रैल को आवेदक ने अपनी याचिका वापस ले ली थी और कुछ कारणों का हवाला देते हुए जांच समाप्त करने का आग्रह किया।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार की भाषा में किसी उत्पाद की डंपिंग तब होती है जब कोई देश या फर्म लक्षित बाजार में उस उत्पाद की कीमत से कम कीमत पर किसी वस्तु का बड़े पैमाने पर निर्यात करता है।
यह भी पढ़ें |
चीन, कोरिया, इंडोनेशिया से आयातित इन चीजों पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाने की सिफारिश
डीजीटीआर ने एक अधिसूचना में कहा, “प्रशासन ने चीन में बनने वाले और वहां से निर्यात होने वाले सल्फर ब्लैक के आयात के खिलाफ जांच बंद कर दी है।”
डंपिंग-रोधी नियमों के तहत कुछ स्थितियों में जांच बंद करने का भी प्रावधान है। इसके लिए शिकायतकर्ता घरेलू उद्योग की तरफ से अपने आवेदन को वापस लेना जरूरी होता है