सोनभद्र में नशे के कारोबार पर बड़ी चोट, पुलिस ने बरामद किये एक करोड़ के ड्रग्स
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। जहां कोतवाली रॉबर्ट्सगंज, थाना चोपन और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। जहां कोतवाली रॉबर्ट्सगंज, थाना चोपन और सर्विलांस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लगभग एक करोड़ का गांजा बरामद किया है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली व थाना चोपन क्षेत्र में शक्ति नगर वाराणसी राज्य मार्ग पर ट्रक रोक कर छापेमारी की। रॉबर्ट्सगंज में डीसीएम ट्रक में लदा 2 कुंतल 65 किलो गाँजा बरामद किया, तो वहीं चोपन पुलिस ने ट्रक में भरा 2 कुंतल 50 किलो गांजा बरामद किया हैं।
यह भी पढ़ें |
Crime in Mainpuri: मैनपुरी में मौत के सौदागरों की साजिश का भांडा फूटा
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया गांजा तस्कर दोनों ही मामलों में उड़ीसा से गांजा लेकर प्रयागराज और लुधियाना जा रहे थे, तभी पुलिस ने छापेमारी कर लगभग एक करोड़ का गांजा बरामद किया हैं।
सोनभद्र पुलिस की यह कार्रवाई यूपी में फैले नशे के कारोबार से पर्दा तो उठा ही रही साथ ही साथ नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हैं।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर में डबल एनकाउंटर से सनसनी, फायरिंग कर भागे बदमाशों से हुई मुठभेड़