देश की सीमा पर तस्करी के बड़े मामले का भंडाफोड़, म्यांमा बॉर्डर पर करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त
मिजोरम के चम्फाई जिले में 12 करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की गईं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आइजोल: मिजोरम के चम्फाई जिले में 12 करोड़ रुपये मूल्य की मेथमफेटामाइन की गोलियां जब्त की गईं और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने शनिवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के अनुसार, एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और नारकोटिक्स विभाग के कर्मियों ने बृहस्पतिवार को म्यांमा सीमा के पास जोटे क्षेत्र से मेथमफेटामाइन की 40,400 गोलियां जब्त कीं।
यह भी पढ़ें |
काला कारनामा: महिला तस्करों के कब्जे से 1.53 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, दो गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
मेथमफेटामाइन एक शक्तिशाली और अत्यधिक व्यसनकारी उत्तेजक पदार्थ है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान अल्ताब उद्दीन (32) और अनम उद्दीन (32) के रूप में हुई, दोनों असम के करीमगंज शहर के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें |
मिजोरम: म्यांमा के नागरिक को हेरोइन की तस्करी के जुर्म में 10 साल की कैद
उन्होंने बताया कि एक मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।