महराजगंज में गांजा की बड़ी खेप बरामद, बॉर्डर पर चल रहा था ये काला गोरख धंधा
जनपद के भारत-नेपाल सीमा के बरगदवा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में पुलिस ने गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बरदगवा (महराजगंज): जनपद के बरदगवा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। डगरूपुर मोड़ थाना बरगदवा के पास गिरफ्तार इस अभियुक्त के पास से एक मोटर साइकिल भी बरामद की गई है।
पुलिस ने गांजा व मोटरसाइकिल को बरामद कर अभियुक्त को जेल भेजा है।
यह रहा पूरा मामला
थाना क्षेत्र बरगदवा के डगरूपुर मोड़ पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल से जा रहा था। पुलिस ने शक के आधार पर मोटर साइकिल सवार को रोककर तलाशी ली।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः बरगदवा में तस्कर के पास से भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप बरामद
सामान की जांच करने पर इस व्यक्ति के पास से एक किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त लक्ष्मी यादव पुत्र रामकिशुन यादव बरगदवा बाजार का निवासी है। काफी समय से यह गांजा की तस्करी में लिप्त था। पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी।
इसके पास से गांजा, टीवीएस मोटरसाइकिल के अलावा एक कीपैड मोबाइल व 250 रूपए नकद बरामद किए गए हैं।
बोले एसएचओ
इस संबंध में थानाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लक्ष्मी यादव को जेल भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंजः भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों के काले खेल का बड़ा मामला उजागर