बड़ी सुविधा: श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच जल्द शुरू होगी बस सेवा, जानिये इसकी खास बातें
हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि बिलासपुर स्थित श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा की है कि बिलासपुर स्थित श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों के एक समूह ने इस संबंध में अग्निहोत्री से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह घोषणा की गई।
अग्निहोत्री परिवहन मंत्रालय का कार्यभार भी संभाल रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
टहलने के दौरान उपमुख्यमंत्री के सिर में लगी चोट, जानें क्या हुआ आगे
उन्होंने कहा, “श्री नैना देवी मंदिर और दिल्ली के बीच जल्द ही बस सेवा शुरू की जाएगी। इस पहल से धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और मंदिर की यात्रा सुगम होगी।”
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अग्निहोत्री ने बताया कि चिंतपूर्णी माता और खाटूश्याम मंदिर, बाबा बालक नाथ मंदिर और अमृतसर, बाबा बालक नाथ (दियोटसिद्ध) और दिल्ली के बीच भी बस सेवाएं शुरू करने का प्रस्ताव है और इस संबंध में सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर ली जाएंगी।
हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में प्राचीन मंदिर और पांच शक्तिपीठ-चिंतपूर्णी, बज्रेश्वरी माता, चामुंडा देवी, नैना देवी और ज्वालाजी मंदिर स्थित हैं। इन धार्मिक स्थलों पर हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
यह भी पढ़ें |
Himachal Pradesh: पंद्रह साल पुराने सरकारी वाहनों का पंजीकरण रद्द किया जायेगा
अधिकारियों ने बताया कि अग्निहोत्री ने जल शक्ति विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर बिलासपुर जिले में जारी विकास कार्यों की भी समीक्षा की।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को गर्मी के दौरान लोगों के लिए पेयजल की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
अग्निहोत्री ने 23वें ‘विशाल भगवती जागरण’ में भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और देवी को नमन किया।