यूपी में मादक पदार्थों से जुड़े बड़े गैंग का पर्दाफाश, गोंडा में लाखों के गांजे के साथ चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पांच कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से साढ़े पांच कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 20,500 रुपये की नकदी भी बरामद की गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP:ग्यारह गोवंशीय पशुओं को ले जा रहा तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के मुताबिक, कोतवाली नगर थाना और स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने बुधवार को गश्त के दौरान शफीक अहमद, अब्दुल खालिक उर्फ बाबा, बृजेश कुमार यादव और मंदीप यादव को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच कुंतल अवैध गांजा व 20,500 रुपये की नकदी बरामद की।
बरामद गांजे की अनुमानित कीमत 57 लाख रुपये आंकी गई है।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बुलंदशहर में अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार
तोमर ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।