गोरखपुर: 7.50 कुंतल मावा समेत मिलावटी माल की बड़ी खेप बरामद
त्यौहारी सीजन में नकली मिठाई बड़े पैमाने पर बनाई जाती है। खाद्य एवं औषधि विभाग गोरखपुर ने रेलवे स्टेशन से 7.50 कुंतल मावा, 250 किलो बूँदी नमकीन और दो डिब्बा नकली छेना पकड़ा है। संभव है कि बरामद सामाग्री का इस्तेमाल भी नकली मिठाई के लिये होना था।
गोरखपुर: खाद्य एवं औषधि विभाग ने गोरखपुर रेलवे स्टेशन से मिलावटी माल की एक बड़ी खेप बरामद की है। विभाग ने स्टेशन से 7.50 कुंतल मावा, 250 किलो बूँदी नमकीन और दो डिब्बा नकली छेना पकड़ा है। आशंका है कि त्यौहारी सीजन के चलते इस मिलावटी सामाग्री का इस्तेमाल मिठाई बनाने में किया जाना था।
यह भी पढ़ें |
जानिये गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, झांसी, आगरा तथा प्रयागराज में मौसम का हाल
जानकारी के मुताबिक खाद्य एवं औषधि विभाग ने मुखबिर कि एक सूचना के आधार पर कानपुर से आये इस मिलावटी खेप को पकड़ने में कामयाबी पायी। स्टेशन पर पहुंचने के बाद इस सामाग्री को लेने के लिए काफी देर तक कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ। जिसके बाद इसका निरिक्षण किया गया, जिसमें यह सामग्री अधो-मानक के अनुरूप मिली। इन खाद्य पदार्थों के मानक के विपरीत पाए जाने पर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की गई।
यह भी पढ़ें |
उत्तर प्रदेश: प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन में कछुआ तस्कर गिरफ्तार, बड़ी संख्या में कछुए बरामद
खाद्य अधिकारी ने बताया कि इन खाद्य पदार्थों को कलेक्ट्रेट परिसर में रखा जाएगा। जिस भी खाद्य कारोबारी की यह सामाग्री होगी वह अपना प्रमाण पत्र दिखा नियमानुसार इस समान को ले जा सकेगा।