यूपी की बड़ी चुनावी खबर: BSP ने जेल में बंद धनंजय सिंह की पत्नी का काटा टिकट

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। बहुजन समाजवादी पार्टी ने जौनपुर सीट से उम्मीदवार बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

बसपा ने श्रीकला का टिकट काटा
बसपा ने श्रीकला का टिकट काटा


जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अचानक बीएसपी का टिकट बदले जाने से पूर्वांचल की सियासत गरमा गई है। चर्चा है कि धनंजय सिंह जो हर हाल में चुनाव लड़ना चाहते थे, बीएसपी ने उनकी पत्नी श्रीकला को उम्मीदवार बनाया तो ऐसा क्या हुआ कि पार्टी ने रातों-रात उनका टिकट काटकर अपने पुराने सांसद श्याम सिंह यादव पर भरोसा जताया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दरअसल, चर्चा धनंजय सिंह पर एक अदृश्य दबाव की भी है। क्या यह दबाव जांच एजेंसियों का है या फिर किसी राजनीतिक दल का? इस पर चर्चा तो खूब हो रही है लेकिन आधिकारिक तौर पर कोई मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और सूची, देखिये उम्मीदवारों के नाम

जानकारी मिली है कि टिकट कटने के बाद श्रीकला ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है। बैठक में तय किया जाएगा कि श्रीकला सिंह निर्दल चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगी या नहीं। श्रीकला ने चार दिन पहले ही पर्चा दाखिल किया था।

गौरतलब है कि जौनपुर में छठे चरण में 25 मई को वोटिंग होगी। इस चरण में पूर्वांचल की लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही में मतदान होगा। 
 

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: रहस्यमयी आग से लोगों में फैली दहशत, बार-बार बुझाने के बाद भी जल जा रहे घर










संबंधित समाचार