बड़ी खबर: महराजगंज में एडवरटाइजिंग कंपनी की बड़ी लापरवाही, होर्डिंग गिरने से दबे दो लोग, जानिये पूरा अपडेट
महराजगंज जनपद के फरेंदा नगर पंचायत के एडवरटाइजिंग बोर्ड लगवाने वाली कंपनी की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

महराजगंज: नगर पंचायत आनन्द नगर के मिलगेट चौराहे के पास शुक्रवार देर शाम कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क के मध्य डिवाइडर के सटे पोल पर क्रेन से विज्ञापन का बोर्ड (होर्डिंग) टांगते वक्त क्रेन की बेल्ट टूट गई और विज्ञापन बोर्ड नीचे गिर गया। इस हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना के वक्त वहां से दो युवक शहवान पुत्र कलीमुल्लाह उम्र 17 बर्ष व शमशाद पुत्र नूर मोहम्मद उम्र 18 वर्ष स्कूटी से आनन्द नगर जा रहे थे, बोर्ड की चपेट में आने से दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गये और स्कूटी भी चकनाचूर हो गयी।
यह भी पढ़ें |
Truck Accident: एलपीजी गैस की ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ी, जानिए पूरा मामला
इस दुर्घटना के बाद लोगो ने घर पर सूचना दी। तब परिजन व बाजार के लोग मिलकर दोनो युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा ले गये। जहां चिकित्सको ने प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस वर्ष नगर पंचयात ने नगर क्षेत्र में देविका एडवरटाइजिंग कम्पनी को नगर में प्रचार के लिये बड़े पोल पर बड़ा बोर्ड (होर्डिंग) लगाने का एक वर्ष का ठेका मिला है।
यह भी पढ़ें |
परतावल में पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध लकड़ी लदा ट्रक जब्त
बताया जाता है कि एडवरटाइजिंग कम्पनी द्वारा शुक्रवार की शाम बिना रास्ते को ब्लॉक किये क्रेन से बोर्ड को पोल पर टांगा जा रहा था। इसी बीच क्रेन का बेल्ट टूट गया और बोर्ड के नीचे दबकर स्कूटी सवार दो युवक दबकर गंभीर रूप से घायल हो गये।