Sonauli Crime: मामूली कहासुनी ने लिया हिंसक झड़प का रूप, चार महिलाएं समेत सात घायल
सोनौली कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया है। जिसमें चार महिलाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के सोनौली (महराजगंज) में शनिवार की शाम श्यामकाट बगीचे में भोला भारतीय नामक युवक सोनौली से अपने घर जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों से किसी बात पर कहासुनी हो गई। बहस बढ़ते-बढ़ते हिंसक झड़प में बदल गई और कुछ युवकों ने भोला को घेरकर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया।
महिलाओं पर भी हमला करने का आरोप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भोला किसी तरह अपने घर पहुंचा और उसकी हालत देख घर की महिलाएं पूछताछ करने के लिए आरोपी पक्ष के घर पहुंच गईं। हालांकि, वहां भी झगड़ा बढ़ गया और महिलाओं पर भी हमला किया गया।
यह भी पढ़ें |
Encounter In Maharajganj: सर्राफा व्यापारी के घर चोरी मामले में बदमाशों से मुठभेड़, एक को लगी गोली, चोरी का माल बरामद
इस मारपीट में माया देवी, संगीता और सोनी को सिर पर गंभीर चोटें आईं है। जबकि भोला और राजेंद्र को भी गंभीर चोटें लगी।
मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष
दूसरे पक्ष के महेंद्र यादव का कहना है कि उन्हें और उनकी बेटी प्रियंका यादव को भी मारा-पीटा गया। घटना की सूचना पाकर सोनौली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को थाने लाकर मामला शांत कराया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज के चर्चित पूर्व थानेदार को भेजा गया जेल, जानिए आखिर क्या है मामला
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया है। भोला भारतीय की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी अपनी तहरीर दी है जिस पर जांच की जा रही है।