West Bengal Election 2021: बंगाल में मतदान के बीच बड़ी खबर, पश्चिमी मिदनापुर में बीजेपी कार्यकर्ता मिला शव
पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है। पश्चिमी मिदनापुर में भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
मिदनापुरः पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर पश्चिमी मिदनापुर में हिंसा की खबर आई है। यहां एक भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला है।
मतदान के बीच कई जगह से भाजपा और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसा की खबर आ रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह विधानसभा के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया। यहां पर कुल 294 सीटों में से पहले चरण में पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़ें |
लंबे समय से हिंसा की शिकार रही है बंगाल की राजनीति, पढ़ें ये खास रिपोर्ट
मतदान के लिए सुबह से ही लोगों को लम्बी कतारों में खड़े हुए देखा गया। जो अपनी बारी को इंतजार कर रहे है। राज्य के जिन पांच जिलों के 30 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, उनमें पुरुलिया, पश्चिम मेदिनीपुर पार्ट-1, बांकुरा पार्ट-1, पुर्वी मेदिनीपुर पार्ट-1 और झाड़ग्राम के हिस्से शामिल है।
राज्य के जिन 30 विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है, उनमें पटाशपुर, कांठी उत्तर, भगवानपुर, खेजूरी, कांठी दक्षिण, रामनगर, एगरा, दानतान, नयाग्राम, गोपिवल्लबपुर, झारग्राम, केशियारी, खड़गपुर, गारबेटा, सलबानी, मेदिनीपुर, बिनपुर, बंदवान बलरामपुर, बघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, मनबाजार, काशीपुर, पारा, रघुनाथपुर सलतोरा, छाटना, रानीबंध और रायपुर हैं।
यह भी पढ़ें |
Bengal Elections: TMC नेता के घर पर मिली EVM और VVPATs, चुनाव आयोग ने किया सेक्टर ऑफिसर को सस्पेंड