COVID-19 in WB: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से बिगड़ रहे हालात, बढ़े मौत के आंकड़ें

डीएन ब्यूरो

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 69 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत हो गई।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सोमवार रात को एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित 69 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | Coronain WB: पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि वह हड्डियों के मशहूर डॉक्टर थे और उन्हें 14 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 

यह भी पढ़ें | Kolkata Fire: कोलकाता में बिल्डिंग की 13वीं मंजिल पर लगी भीषण आग, नौ लोगों की मौत, कंप्यूटराइज टिकट बुकिंग प्रभावित

सूत्रों ने बताया,‘‘ इस महामारी से जान गंवाने वाले डॉक्टर के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी और 17 अप्रैल से ही वह वेंटिलेटर पर थे। उनकी सेहत में लगातार गिरावट आ रही थी और सोमवार रात करीब सवा नौ बजे उनकी मौत हुई।(भाषा)










संबंधित समाचार