उत्तर प्रदेश के महराजगंज से बड़ी खबरः पीजी कालेज गेट से एलएलबी छात्रा को उठाने के मामले में आठ के खिलाफ दर्ज हुआ अपहरण का मुकदमा, जानें कैसे बरामद हुई आफरीन बानों
सोमवार को दिनदहाड़े जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज गेट से एलएलबी की छा़त्रा को उठाने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छा़त्रा को बरामद कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
महराजगंजः स्थानीय जवाहर लाल नेहरू स्मारक पोस्ट ग्रेजुएट कालेज गेट से सोमवार को लगभग दोपहर 12 चार पहिया वाहन पर सवार होकर आई कुछ महिलाओं ने परीक्षा देने आई जिला कुशीनगर के कसया निवासी एलएलबी छात्रा आफरीन बानों को जबरन उठा ले गई। इस खबर को डाइनामाइट न्यूज़ ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। तत्काल पुलिस हरकत में आई और 12 घंटे के अंदर छा़त्रा को बरामद कर लिया।
एलएलबी छात्रा आफरीन के पिता नासिर हुसैन ने पुलिस को दिये तहरीर बताया है कि मेरी पुत्री आफरीन बानों,जो जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज में एलएलबी के पांचवीं समेस्टर की परीक्षा देने गई थी। उसी दौरान पीजी कालेज के गेट पर दो चार पहिया वाहन से आए कुछ लोगो ने आफरीन बानों को जबरन गाड़ी में बैठाकर चले गए।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मुकदमा दर्ज होने के बाद सामने आए ब्लॉक प्रमुख सिसवा, बोले- राजनीतिक दबाव में हुई कार्यवाही
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
एलएलबी छात्रा आफरीन बानों के पिता नासिर हुसैन की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने प्रीती शर्मा पति धर्मेश शर्मा निवासी घसिकटरा मिर्जापुर, नेहा गुप्ता पति हरिश्चन्द्र निवासी लालडिग्गी राजघाट गोरखपुर, सारिका विश्वकर्मा पति शैलेन्द्र निवासी गोडियाना राजघाट गोरखपुर, पुष्पलता जायसवाल पति राजेश कुमार निवासी जाफरा बाजार तिवारीपुर गोरखपुर, नासिर सिदिृकी निवासी निचलौल महराजगंज, अमृता तिवारी पति गोविन्द निवासी गांधीनगर नौतनवा महराजगंज, अमृता जायसवाल नोतनवा महराजगंज, डिपंल नौतनवा महराजगंज के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0029/2023 के तहत धारा 365 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Maharajganj: फर्जी वरासत के मामले में चार लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा, एसडीएम ने दिया आदेश