Maharajganj: फर्जी वरासत के मामले में चार लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा, एसडीएम ने दिया आदेश

डीएन ब्यूरो

फर्जी दस्तावेजों के सहारे वरासत कराने के मामले में राजस्व निरीक्षक समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के एसडीएम ने आदेश दिए हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फर्जी वरासत के मामले में चार लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा (फाइल फोटो)
फर्जी वरासत के मामले में चार लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा (फाइल फोटो)


महराजगंजः एक जमीन को लेकर फर्जी वरासत के मामले में को एसडीएम प्रमोद कुमार ने चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच का आदेश जारी किया है। 

फर्जी दस्तावेजों के सहारे वरासत कराने का मामला सामने आने के बाद एसडीएम नौतनंवा ने लेखपाल, राजस्व निरीक्षक,  मुंशी और वरासत चढ़ाने वाले के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर, जांच करने का आदेश दिया है। जिसके बाद तहसील में हड़कंप मच गया है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मुकदमा दर्ज होने के बाद सामने आए ब्लॉक प्रमुख सिसवा, बोले- राजनीतिक दबाव में हुई कार्यवाही

एसडीएम द्वारा दिए गए आदेश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंद्रप्रसाद पुत्र भगवानदास के नाम से नौतनवां के खाता संख्या 44के अराजी नंबर762/0.061 हेo खाता में भूमिधर दर्ज हैं। इस भूमि को हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने 28 दिसंबर 2020 को निरंजन जायसवाल  के नाम फर्जी आधार कार्ड लगाकर वरासत दर्ज कर दिया है। मामले में एक अधिवक्ता कि शिकायत पर जांच करते हुए एसडीएम ने 27 मई 2021 को नोटिस जारी करते हुए वरासत कराने वाले व्यक्ति को सभी दस्तावेजों समेत अपने कार्यालय में प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया।

दस्तावेजों की जांच में फर्जी परिवार प्रमाण पत्र नकल और फर्जी आधार कार्ड के जरिए वरासत करने का मामला सही पाया गया जिसके बाद एसडीएम प्रमोद कुमार ने राजस्व निरीक्षक शिवराज गुप्ता, हल्का लेखपाल ध्रुव नारायण तिवारी, मुंशी वेदप्रकाश, और निरंजन पुत्र भगवानदास के खिलाफ तहसीलदार को जांच कर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj: फर्जी वरासत के मामले में नपे चर्चित लेखपाल ध्रुवनरायन तिवारी, हुए सस्पेंड










संबंधित समाचार