केंद्रीय नौकरशाही में बड़ा फेरबदल; कई IAS बदले गए; रचना शाह DoPT की नयी सचिव
केंद्र सरकार ने बुधवार शाम को बड़े स्तर पर वरिष्ठ आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये। कई मंत्रालयों और विभागों में नये सचिव की नियुक्ति की गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिये आईएएस के तबादलों की पूरी सूची
नई दिल्ली: कैबिनेट की नियुक्ति संबंधी मामलों की समिति (एसीसी) ने बुधवार शाम को कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादलों को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही कई मंत्रालयों और विभागों में नये सचिवों की नियुक्ति की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस फेरबदल में कई सचिव बदले गए हैं।
तबादलों की पूरी सूची
1. रचना शाह, आईएएस (KL:91), सचिव, कपड़ा मंत्रालय को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज दौरे पर आये प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री, जानें क्या बोले
2. अरुणीश चावला, आईएएस (BH:92), सचिव, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को सचिव, राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय के रूप में नियुक्त किया गया। वे संस्कृति मंत्रालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
3. विनीत जोशी, आईएएस (MN:92), वर्तमान कैडर में ही सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय बनाया गया है।
4. संजय सेठी, आईएएस (MH:92), को नीलम शम्मी राव आईएएस (एमपी:92) के स्थान पर सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय में सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
5. नीलम शाम्मी राव, आईएएस (MP:92), को सचिव, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग बनाया गया है।
यह भी पढ़ें |
रायबरेली: तम्बाकू निषेध कानून के तहत 143 लोगों पर हुआ एक्शन
6. अमित अग्रवाल, आईएएस (CG:93), मुख्य कार्यकारी अधिकारी, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण को अरुणिश चावला, आईएएस (बीएच:92) के स्थान पर सचिव, फार्मास्यूटिकल्स विभाग, रसायन और उर्वरक मंत्रालय के रूप में नियुक्ति दी गई है।,
7. नीरजा शेखर, आईएएस (HY:93), विशेष सचिव, सूचना और प्रसारण मंत्रालय को महानिदेशक, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के रूप में तैनाती मिली है।