रायबरेली: तम्बाकू निषेध कानून के तहत 143 लोगों पर हुआ एक्शन

डीएन संवाददाता

जनपद के सभी 6 तहसीलों एवं ब्लॉकों में पर तम्बाकू निषेध को लेकर कुल 143 लोगों पर कार्रवाई हुई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तम्बाकू के खिलाफ कार्रवाई करते अधिकारी
तम्बाकू के खिलाफ कार्रवाई करते अधिकारी


रायबरेली: जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन में जनपद के सभी 6 तहसीलों एवं ब्लॉकों में तम्बाकू निषेध को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, खाद्य पूर्ति एवं पुलिस विभाग के सहयोग से वृहद स्तर पर तंबाकू नियंत्रण हेतु एनफोर्समेंट की कार्रवाही की गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जनपद में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में सचल/प्रवर्तन दल द्वारा कोटपा अधिनियम-2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला अस्पताल (पुरुष एवं महिला) विकास भवन परिसर में बाहर दुकानों पर सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान/तम्बाकू उत्पादों का प्रचार प्रसार कर रहे एवं बिना चित्रमय चेतावनी प्रदर्शित हुई तंबाकू उत्पादन की बिक्री कर रहे दुकानों पर छापेमारी की गई।

यह भी पढ़ें | Road Accident in Raebareli: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, 1 घायल

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अरविन्द्र कुमार, पुलिस प्रशासन द्वारा सघन छापेमारी करते हुए  17 लोगों पर 3200 रुपये और तहसीलों एवं ब्लॉकों में 126 लोगों पर 10730 रुपये के जुर्माने की कार्यवाही की गई।

साथ ही तंबाकू उत्पादों का प्रचार प्रसार और बिक्री न करने, 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों द्वारा तम्बाकू उत्पादों के क्रय/विक्रय व उपयोग न किये जाने हेतु भी चेतावनी दी गयी।

यह भी पढ़ें | Rae Bareli: तेज रफ्तार स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़ी 2 कारों को मारी टक्कर

 उन्होंने बताया कि इस प्रकार की छापेमारी समय-समय पर की जाती रहेगी एवं उल्लंघन करने पर दोषियों के विरूध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी ताकि जनपद रायबरेली को तम्बाकू मुक्त एवं जनपद वासियों को तम्बाकू/धूम्रपान से होने वाले स्वास्थ्य हानि से बचाया जा सके।










संबंधित समाचार