बाराबंकी में बड़ी डकैती! पहले मकान मालिक को बुरी तरह पीटा, फिर किया...जानें पूरा मामला

डीएन संवाददाता

बाराबंकी में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने मालिक और नौकर को पीटने के बाद कार समेत लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लाखों के जेवरात लूट कर बदमाश हुए फरार
लाखों के जेवरात लूट कर बदमाश हुए फरार


बाराबंकी:  रामनगर थाना क्षेत्र के जुड़ौरा गांव में बीती रात करीब एक दर्जन बदमाशों ने बड़ी डकैती को अंजाम दिया। बदमाशों ने मकान मालिक बाबू लाल वर्मा और उनके नौकर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। इसके बाद बदमाश घर में रखे लाखों के जेवर और नकदी लूटकर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें | Barabanki: संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त 8 महिलाएं हिरासत में ली गईं, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इतना ही नहीं बदमाश वैगन आर कार लेकर फरार हो गए और जाते-जाते लोहे का गेट और सीसीटीवी कैमरा भी उखाड़ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें | Barabanki Crime: मोबाइल टावर चोरी, पुलिस ने किया Crime Connection का बड़ा खुलासा

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के मुताबिक बदमाशों की संख्या 12 थी और उनकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस ने मामले के खुलासे के लिए कई टीमें गठित की हैं और जांच जारी है।










संबंधित समाचार