बलिया में बारात बड़ा बवाल, दूल्हे के भाई की पीट-पीटकर हत्या, देखिये पूरा विवाद

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार रात बारात में जमकर बवाल हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रोते बिलकते परिजन
रोते बिलकते परिजन


बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया में शुक्रवार रात बारात में जमकर बवाल हुआ। सिकंदपुर क्षेत्र चकखान गांव में पकड़ी क्षेत्र से बारात आई थी और महिला डांसर को लेकर बारात में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद के दौरान लाठी-डंडे एवं ईंट-पत्थर से हमले के बाद मारपीट मे तब्दील हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस विवाद में दूल्हे के भाई की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और दोनों पक्षों से लगभग 10-12 लोग घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें | Barabanki में School में छात्रों और अभिभावकों का हंगामा, सामने आई ये वजह

पूरा विवाद महिला डांसर को लेकर हुआ जो खूनी खराबे और हत्याकांड में तब्दील हो गया। हत्या के बाद बराती पक्ष ने हत्या पर आक्रोश जताते हुए कारवाई की मांग सडक पर बैठकर पर विरोध किया। दूल्हे के पिता भगवान राजभर ने पूरी घटना बताते हुए भावक हो गये और कहा उनके लाख रोकने के बाद भी मारपीट नही रुकी और उनके बेटे की हत्या कर दी गई। 

बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही से चकखान गांव में बारात आई थी। वहां घराती व बाराती पक्ष में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और विवाद बढ़ गया। बताया कि मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर 4 नामजद आरोपियों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | बलिया में सुबह-सुबह मचा हड़कांप, बगीचे का नजारा देख उड़े होश

मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पुलिस की माने तो चार लोगों को हिरासत मे लिया है और पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। 










संबंधित समाचार