Uttarakhand: उत्तराखंड के कई युवाओं को बड़ा झटका, अवर अभियंताओं की भर्ती परीक्षा का परिणाम निरस्त, जानिये वजह
उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को अवर अभियंताओं की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का पिरणाम निरस्त कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने शुक्रवार को अवर अभियंताओं की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का पिरणाम निरस्त कर दिया। विशेष जांच दल (एसआईटी) की ओर से की जा रही जांच में अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि होने के बाद आयोग ने यह कदम उठाया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आयोग ने कहा कि अब यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि एसआईटी जांच में अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि होने के बाद उत्तराखंड संयुक्त राज्य अवर अभियंता सेवा की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का परिणाम निरस्त कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें |
Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि परीक्षा अब नए सिरे से आयोजित की जाएगी जिसके लिए तारीखों की घोषणा अप्रैल के दूसरे सप्ताह में की जाएगी।
अवर अभियंताओं की नियुक्ति के लिए परीक्षा पिछले साल सात से नौ मई के बीच आयोजित की गयी थी और परिणाम अगस्त में घोषित किया गया था।
यह भी पढ़ें |
MPPSC Exam Result: एमपी लोक सेवा आयोग परीक्षा का परिणाम घोषित, शीर्ष 10 में 7 महिलाएं, जानिये टॉपर प्रिया पाठक के बारे में