UPPSC PCS-2018 Result: यूपी लोक सेवा आयोग - पीसीएस-2018 मेंस का रिजल्ट घोषित, यहां देखें पूरे परिणाम

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 की मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। इच्छुक उम्मीदवार यहां अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं..

लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)
लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)


लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस-2018 की मेंस परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परिक्षा में राज्य के कुल 2669 अभ्यर्थी सफल हुए। सफल उम्मीदवारों के लिये आयोग द्वारा साक्षात्कार की तिथि की घोषणा जुलाई माह में किये जाने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें | आजमगढ़: यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए 40 केंद्र निर्धारित

राज्य में 18 से 22 अक्टूबर तक विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गयी इस परीक्षा में कुल 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 2669 सफल रहे।

यहां देखें रिजल्ट 
आयोग द्वारा सफल अभ्यर्थियों की सूची और पूरा रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट- uppsc.up.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं। 

 

यह भी पढ़ें | यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर..PCS-2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, देखिये पूरा विवरण










संबंधित समाचार