अरूण जेटली का बड़ा बयान- अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो क्या हम नहीं कर सकते..
पाकिस्तानी सीमा में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सीमा में आतंकी कैंपों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद सीमा पर बढ़ी तनातनी के बीच केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अमेरिका लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आज के हालात में सबकुछ मुमकिन है, जब अमेरिका पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मार सकता है तो कुछ भी संभव है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरीके से देश हमारे साथ खड़ा है उससे लगता है कि ऐसे समय में सब कुछ मुमकिन हैं।
यह भी पढ़ें: क्या महिला पत्रकार के चक्कर में अजय पाल शर्मा की हुई एसएसपी नोएडा के पद से छुट्टी?
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप: नवाज शरीफ से मिलकर खुशी हुई
आतंकी कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनजर दिल्ली में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश सचिव, रक्षा सचिव और खुफिया विभागों को प्रमुखों की बैठक चल रही है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान पर कार्रवाई को लेकर इस बैठक में निर्णय लिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: हैलो.. मैं डा. अजय पाल शर्मा की गर्लफ्रैंड बोल रही हूं!
यह भी पढ़ें |
भारत आने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री बोले, आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करे पाक
दरअसल एलओसी के पास पाकिस्तानी विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, जिसे भारत ने खदेड़ा तो भाग निकला। इस दौरान पाकिस्तान का एफ-16 विमान क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि भारत सीमा में पाकिस्तानी विमान घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।