कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी खोदने गये बच्चों समेत चार लोगों की दबकर मौत, कई घायल
उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बच्चों समेत चार लोगों की अकाल मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद में मंगलवार सुबह एक बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मिट्टी खोदने गए बच्चे और महिलाएं मिट्टी की धाय गिरने से दब गये। इस हादसे में बच्चों समेत चार लोगों की अकाल मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में कुछ कि स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौके पर जेसीबी से बचाव का कार्य जारी है। घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में चीख पुकार मची हुई है।
यह भी पढ़ें |
Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक जनपद के कासगंज कोतवाली क्षेत्र के मोहनपुरा गांव के पास राधा स्वामी सत्संग व्यास के निकट ये घटना घटित हुई। नेशनल हाईवे 530 बी मथुरा-बरेली निर्माणाधीन एक्सप्रेस वे पर ये भीषण हादसा हुआ है। यहां गांव के कुछ लोग पीला मिट्टी खोदने गए थे। पुलिया के निकट लोगों पर मिट्टी की धाय गिरी और वे मलबे में दब गये।
प्रशासन ने अब तक चार लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। मिट्टी की धाय गिरने से आधा दर्जन से अधिक औरतें व बच्चे दबे अभी मिट्टी की धाय के नीचे दबे है, जिनको प्रशासन जे सी बी की मदद से निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल भेज रहा है। गंभीर अवस्था में घायल आधा दर्जन औरतों व दो बच्चों को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज जिले में आठवीं वर्षगांठ पर डाइनामाइट न्यूज़ की मची धूम, दिग्गजों का जमावड़ा, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने काटा केक
अब तक इस हादसे में चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमे सरस्वती पत्नी रघुवीर उम्र 27 वर्ष निवासी रामपुर, रामबेटी पत्नी दानपाल, प्रेमा देवी पत्नी गंगाप्रसाद, पिंकी पुत्री मानपाल उम्र 10 वर्ष है। घटना स्थल पर इलाक़ाई लोगों की भारी भीड़ जमा है।