Bihar: गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट विमान, गांव में मचा हड़कंप,दोनों पायलट सुरक्षित

डीएन ब्यूरो

बिहार में गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बधार में आज सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान अचानक गिर गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट विमान
गया में गिरा सेना का एयरक्राफ्ट विमान


गया:  बिहार में गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बधार में आज सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान अचानक गिर गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सूत्रों ने बताया कि गया के पहाड़पुर गांव के समीप स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) से ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान ने उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान बगदाहा गांव के गेहूं के खेत में गिर गया।

यह भी पढ़ें | Bihar: गया में गोला दागने के आरोपों पर सामने आया सेना का बयान, तीन ग्रामीणों की हुई थी मौत, जानिये क्या बोली आर्मी

विमान में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे।

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने दोनों पायलट को विमान से बाहर निकाला। इसके बाद पायलट के द्वारा इसकी सूचना ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी को दी गई।अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर विमान को वापस लेकर चले गये।

यह भी पढ़ें | 24 घंटे में गर्मी व लू के कहर से बिहार में 66 की मौत, 100 से अधिक का इलाज जारी










संबंधित समाचार