Bihar Board Result: बिहार बोर्ड का रिजल्ट जल्द होगा घोषित, जानिये डेट; यहां चेक करें परिणाम
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जल्द घोषित किये जाने वाले हैं। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये परीक्षा परिणाम की तिथी और रिजल्ट चेक करने का तरीका

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस वर्ष 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिसमें कुल 12,92,313 लाख छात्र शामिल हुए थे। इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बिहार बोर्ड परीक्षा के नतीजे 24 मार्च 2025 तक घोषित किए जा सकते हैं।
सबकी निगाहें नतीजों पर
यह भी पढ़ें |
Bihar Board Result 2025: जानें कब आयेगा बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट?
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बीएसईबी द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में तीनों स्ट्रीम के छात्र शामिल हुए थे। इनमें कला, विज्ञान और वाणिज्य के छात्र शामिल थे।
छात्रों का कहना है कि उनका भविष्य इसी परीक्षा पर टिका है, इसलिए उनकी निगाहें अब बोर्ड द्वारा घोषित किए जाने वाले रिजल्ट पर टिकी हैं।
यहां चेक करें रिजल्ट
यह भी पढ़ें |
महराजगंज पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, देखिए किसको कहां मिली नई तैनाती
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र और उनके अभिभावक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। छात्रों के लिए रिजल्ट ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा और यह वेबसाइट बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट: seniorsecondary.biharboardonline.com पर उपलब्ध होगा।
इस वेबसाइट पर छात्र अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स भरकर अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे।