Bihar Board Result 2025: जानें कब आयेगा बिहार बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट?

डीएन ब्यूरो

अभी बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट को लेकर बड़ी घोषणा की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


बिहार: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बड़ी घोषणा की है। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। मैट्रिक परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त होगी और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च और अप्रैल महीने में जारी करने की घोषणा की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य इसी महीने शुरू हो जाएगा।  

यह भी पढ़ें | Bihar: 6 महिलाएं यूपी से पटना ला रही थी शराब, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो गई है। किन्हीं कारणों से अगर किसी विद्यार्थी का परीक्षा छूट गया है वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विशेष परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी और इसका रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित होगी।

बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड में नकल की खबरें सामने आती थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने अपने स्तर से काफी हद तक नकल पर लगाम लगाई है। एंट्री प्वॉइंट से लेकर क्लास तक में कैमरे से निगरानी की जा रही है। छात्र-छात्राओं के पकड़े जाने पर परीक्षा से 2 साल के लिए निष्कासित करने का भी नियम लाया गया है।
 

यह भी पढ़ें | Jharkhand Accident: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, शादी में शामिल होने जा रही बस पलटी










संबंधित समाचार