Bihar: वोटिंग के दिन रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाला पूर्व सीएम राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड

डीएन ब्यूरो

रोहिणी आचार्य के साथ वोटिंग के दिन सारण जाने पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को पटना के एसएसपी ने नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड
राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड


बिहार: सारण से चुनाव लड़ रही लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सुरक्षाकर्मी के दुरुपयोग के मामले में बॉडीगार्ड जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सरकारी सुरक्षाकर्मी जितेंद्र सिंह को राबड़ी देवी की बेटी और सारण से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य के साथ चुनाव के दिन सारण जाने के मामले में सस्पेंड किया गया है। सारण के एसपी से रिपोर्ट मिलने के बाद पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने जितेंद्र सिंह के खिलाफ ये कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Election: सारण में रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव चुनाव मैदान में उतरे! भरा पर्चा

बता दें कि इस मामले में रोहिणी आचार्य पर अपनी मां राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है। इस मामले में बिहार पुलिस की एक स्पेशल टीम गुरुवार को राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पहुंचकर जानकारी ली थी। हालांकि इस दौरान पुलिस टीम ने आवास के बाहर पुलिस बैरक में ही राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड्स के रोस्टर की जानकारी ली थी।

इस दौरान वीडियो फुटेज के आधार पर उन बॉडीगार्ड्स की पहचान की गई जो सारण चुनाव के दिन रोहिणी आचार्य के साथ वहां घूम रहे थे। पुलिस की विशेष टीम राबड़ी आवास पहुंची थी लेकिन अंदर नहीं गई थी, बाहर ही पुलिस बैरक से जानकारी लेकर वापस लौट गई थी। 

यह भी पढ़ें | 86 फीसदी की राय: सस्पेंड हो चुके अफसर को नही बनाया जाना चाहिये ओएनजीसी का सीएमडी










संबंधित समाचार