Bihar: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई घायल, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थी और पुलिस के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के उम्मीदवारों और पुलिस कर्मियों के बीच बुधवार को झड़प हो गई। बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज की। पुलिस की लाठीचार्ज के बाद कई अभ्यर्थी घायल हो गए।

दो दिन बाद बीपीएससी की परीक्षा होने वाली है। ऐसे में अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग के परीक्षा पैटर्न में बदलाव होने का विरोध कर फिर से शेड्यूल करने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: हत्या के बाद सिर्फ SIM लेकर हमलावर हुए फरार, वजह को लेकर पुलिस भी हैरान

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में आभूषण विक्रेता और नेता की गोली मारकर हत्या

इस दौरान अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई और पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया। पुलिस के लाठीचार्ज करने पर कई छात्र घायल हो गए। साथ ही पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की अगुवाई कर रहे दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें | Love, Sex aur Dhokha: प्रेमी ने पहले भागकर की लड़की से शादी, फिर फोन कर कही ऐसी बात










संबंधित समाचार