Bihar: पटना में जेडीयू छात्र नेता को सरेआम बदमाशों ने मारी गोली, फायरिंग से इलाके में हड़कंप

डीएन ब्यूरो

पटना के बख्तियारपुर में जेडीयू छात्र नेता को अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है। हमलवार फरार हो गये। इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


पटना: राजधानी पटना के बख्तियारपुर क्षेत्र में कुछ बदमाशों ने जेडीयू छात्र नेता आलोक तेजस्वी को गोली मारी गयी। गोली लगने से बुरी तरह से घायल छात्र नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में भारी दहशत का माहौल है। 

जेडीयू छात्र नेता आलोक तेजस्वी पर अपराधियों ने बख्तियारपुर इलाके के केवल बिगहा गांव में अचानक हमला किया। गोली मारकर फरार हो गए। आलोक तेजस्वी पटना जिला ग्रामीण के युवा इकाई के अध्यक्ष हैं।

यह भी पढ़ें | Love, Sex aur Dhokha: प्रेमी ने पहले भागकर की लड़की से शादी, फिर फोन कर कही ऐसी बात

गोलीकांड की सूचना पर तुरंत ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायल जेडीयू नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फरार हमलावरों की तलाश जारी है। अचानक हुई इस गोलीबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

राजधानी पटना समेत बिहार में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती 12 जनवरी को ही अज्ञात अपराधियों ने पटना में इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उन पर करीब 15 राउंड फायरिंग की थी, जिसमें करीब 6 गोलियां उनको लगी।

यह भी पढ़ें | Crime in Bihar: हत्या के बाद सिर्फ SIM लेकर हमलावर हुए फरार, वजह को लेकर पुलिस भी हैरान










संबंधित समाचार