बिहार शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, नवनियुक्त शिक्षकों की बढ़ी समस्याएं, जानिये पूरा मामला

DN Bureau

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नवनियुक्त्त अध्यापकों के योगदान की जांच के आदेश से शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। शिक्षकों को एक और जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

शिक्षा विभाग ने सुनाया बड़ा फरमान
शिक्षा विभाग ने सुनाया बड़ा फरमान


पटना: शिक्षा विभाग के नये फैसले से कई शिक्षकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिहार लोक सेवा आयोग से नवनियुक्त्त अध्यापकों की जांच के नये आदेश जारी किये गये हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश पर राज्यस्तरीय जांच कमेटी गठित कर दी है।  

नये आदेश के मुताबिक राज्य में 18 दिसंबर से नवनियुक्त शिक्षकों के योगदान की जिलेवार जांच कमेटी द्वारा शुरू की जाएगी।

यह भी पढ़ें | केंद्रीय मंत्री ने बिहार सरकार पर लगाया हिंदू शिक्षकों की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, दुर्गा पूजा की छुट्टी खत्म

शिक्षा विभाग के बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित एवं नियुक्त वह अध्यापक, जिनको विद्यालय ने नियुक्त आदेश निर्गत किया है और वे विद्यालय में योगदान दे चुके हैं, लेकिन योगदान की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को समय समय पर नहीं कराई गई अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्धारित समय सीमा में योगदान की स्वीकृति कंप्यूटर से नहीं की जा सकी है, वह जांच के दायरे में होंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा गठित कमेटी अध्यापकों के योगदान संबंधी मामले की जांच कर कंप्यूटर पर योगदान की स्वीकृति या अस्वीकृति की अनुशंसा देकर करेगी।

यह भी पढ़ें | बिहार के शिक्षा विभाग के फैसले से शिक्षकों के सामने नया संकट, जानिये निदेशक सहित सभी अफसरों व कर्मचारियों का वेतन क्यों रुका










संबंधित समाचार