Bihar Election 2020: पेट्रोलिंग के दौरान पलटी सीआरपीएफ जवानों की गाड़ी, छह महिला जवान जख्मी
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। वोटिंग के बीच बिहार के औरंगाबाद से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ की एक गाड़ी पलट गई जिसमें 6 महिला जवान घायल हो गई हैं।
औरंगाबाद: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। पहले चरण में राज्य के 16 जिलों की कुल 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रही है। इसी बीच बिहार के औरंगाबाद से एक बुरी खबर सामने आ रही है।
पेट्रोलिंग के दौरान पलटी CRPF जवानों की कार
यह भी पढ़ें |
Bihar Election 2020: वोटिंग के बीच इस निर्दलीय प्रत्याशी की मौत, जानें क्या है पूरा मामला
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि औरंगाबाद में पेट्रोलिंग के दौरान सीआरपीएफ की एक गाड़ी केराप के धावा नदी पुल के पास पलट गई। इसमें हादसे में 6 महिला जवान घायल हो गई है। कहा जा रहा है कि ये लोग बिहार चुनाव के पहले चरण में हो रही वोटिंग के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जा रहे थे।
1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
यह भी पढ़ें |
Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में 78 सीटों पर तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान जारी
बता दें कि राज्य के 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता आज वोट डालकर चुनावी मैदान में उतरे 1066 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। उम्मीदवारों में आठ मंत्री सहित 952 पुरुष व 114 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।