Bihar election: तेजस्वी-लालू बिहार चुनाव में फुल फार्म में, दो दर्जन बागियों को निकाला पार्टी से

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले इन 23 बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव


पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल ने  23 नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया। राष्ट्रीय जनता दल पार्टी ने जिन नेताों के खिलाफ एक्शन लिया है उनमें बांका, पश्चिम चंपारण और बक्सर क्षेत्र के कुल 23 बागी प्रत्याशियों व नेता शामिल है।

पार्टी ने इन 23 सदस्यों को 6 साल के लिए किये निष्कासित 

यह भी पढ़ें | Bihar Election 2020: RJD ने EC को लिखी चिट्ठी, तेजस्वी यादव के लिए की इस चीज की मांग

बता दें कि इन सभी नेताओं के खिलाफ पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने और अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की है। आरजेडी ने जिन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है, उनमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। इन 23 सदस्यों को पार्टी ने 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।

बताया जा रहा है कि आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश के बाद इन नेताओं के ऊपर यह कार्रवाई की गई है। लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति में उनके बेटे तेजस्वी यादव इस बार बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार में जोर शोर से जुटे हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | Bihar election: चिराग पासवान ने कहा- नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी, सत्ता मिली तो भेजूंगा जेल

28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान

बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए मतदान है तो वहीं दूसरे चरण 3 नवंबर और तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होनी है। वहीं 10 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे










संबंधित समाचार