Bihar election: चिराग पासवान ने कहा- नीतीश कुमार भ्रष्टाचारी, सत्ता मिली तो भेजूंगा जेल

डीएन ब्यूरो

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें सबसे तीखे हमले में चिराग ने क्या कहा है।

चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना


पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्य्क्ष चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। बक्सर के डुमरांव में एक रैली को संबोधित करते हुए चिराग ने यह हमला बोला है। 

एलजेपी सत्ता में आई तो जेल के भीतर होंगे सीएम नीतीश कुमार

यह भी पढ़ें | Bihar Election: मतदान से ठीक पहले औरंगाबाद में मिले दो आईईडी बम

उन्होंने कहा है कि 'अगर हम सत्ता में आए तो नीतीश कुमार और उनके अफसर जेल के अंदर होंगे।' आगे उन्होंने कहा कि एलजेपी की सरकार बनते ही 7 निश्चय में हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। इस मामले में अगर सीएम या फिर  कोई अधिकारी दोषी पाये गये तो वो सलाखों के पीछे होंगे।

वहीं चिराग ने सीएम नीतिश पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'बिहार में शराब बंदी फेल हो गई। अवैध शराब  बड़े पैमाने पर बेचे जा रहे हैं और नीतीश कुमार उसके बदले रिश्वत ले रहे हैं।'

यह भी पढ़ें | Bihar Election: जानें, बिहार के किस जिले में कब होगी वोटिंग

इसके साथ ही चिराग ने ट्वीटर के जरिये भी सीएम नीतिश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस तरीक़े से भाजपा गठबंधन के लिए ईमानदार है वैसे ही नीतीश जी को भी होना चाहिए।










संबंधित समाचार