Crime in Bihar: लखीसराय में छठ पूजा पर बड़ी वारदात, एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग, 2 लोगों मौत, 4 घायल
बिहार के लखीसराय में सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ घाट से लौट रहे एक ही परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। गोली गृलगने से 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 जख्मी हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पटना: बिहार के लखीसराय में सोमवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ घाट से घर लौट रहे एक ही परिवार 6 लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। ताबड़तोड़ की इस फायरिंग में गोली लगने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई जबकि 4 लोग जख्मी हो गये। घटना के बाद हमलावर फरार हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन टीम जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फरार हमलावरों को तेजी से तलाश किया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह घटना लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले की है। छठ पूजा से लौट रहे पंजाबी मोहल्ले में एक ही परिवार के 6 लोगों को गोली मारी गई। सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो सदस्यों को मृत घोषित कर दिया गया। चार अन्य घायल हैं। घायलों को बेगूसराय सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन सदर अस्पताल पहुंच गया। मौके पर एसपी पंकज कुमार, एसडीएम निशांत कुमार और डीएम अमरेंद्र कुमार पहुंचे हुए हैं। एसपी पकंज कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बना दी गई है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें |
बिहार के कटिहार जिले में बिजली की समस्या को लेकर उग्र प्रदर्शन, पुलिस फायरिंग में दो की मौत