Bihar News: पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

पटना में बिहार लोक सेवा आयोग ऑफिस के बाहर बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज
पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज


पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, छात्रों की बड़ी संख्या बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ऑफिस के बाहर 70वीं परीक्षा रद्द की मांग कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए लाठीचार्ज कर दिया।

इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।

अभ्यर्थियों ने पुलिस पर लगाए आरोप

यह भी पढ़ें | Bihar: छात्रों के आंदोलन में कूदे खान सर, BPSC के खिलाफ प्रदर्शन में आया नया मोड़

बीपीएससी अभ्यर्थियों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने बिना किसी सूचना दिए उन लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया।

पुलिस और अभ्यर्थी आए आमने-सामने

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, पिछले आठ दिनों से अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बुधवार को उन्होंने बीपीएससी ऑफिस के सामने विरोध मार्च निकाला। प्रदर्शन के दौरान जब अभ्यर्थियों ने ऑफिस के पास जमावड़ा बढ़ाया, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया।

अभ्यर्थियों ने परीक्षा रद्द करने की मांग की 

यह भी पढ़ें | Khan Sir की तबीयत ब‍िगड़ी, अस्पताल में भर्ती, BPSC छात्र आंदोलन में हुए थे शामिल

बीपीएससी 70वीं परीक्षा के बाद से ही अभ्यर्थियों की तरफ से परीक्षा रद्द की मांग उठाई जा रही हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि पटना के बापू एग्जाम सेंटर अलावा भी कई एग्जाम सेंटर्स पर गड़बड़ियां हुई हैं, इसलिए पूरी परीक्षा रद्द होनी चाहिए और फिर से आयोजित की जानी चाहिए। बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी ऑफिस के बाहर कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

अभ्यर्थियों के समर्थन में विपक्षी दल भी सड़क पर उतर गए हैं। कांग्रेस, आरजेडी के साथ-साथ पप्पू यादव भी इन छात्रों के साथ हैं। पप्पू यादव ने तो इस मुद्दे पर एक जनवरी को बिहार बंद कॉल कर दिया है।










संबंधित समाचार