Bihar News: सोते-सोते हो गई पूरे परिवार की खुशियां तबाह, जानिए पटना में ऐसा क्या हुआ

डीएन ब्यूरो

पटना में एक परिवार के सभी लोग रात में आराम से सोए थे, लेकिन सुबह उनके परिवार में मातम पसर गया। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में जानिए इस परिवार के साथ क्या हुआ

प्रतिकात्मक छवि
प्रतिकात्मक छवि


पटना: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। गौरीचक थाना क्षेत्र के जनकपुर मोड़ स्थित एक झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस हादसे में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायल बच्चों को नालंदा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

मच्छर भगाने की अगरबत्ती बनी हादसे की वजह

यह भी पढ़ें | Patna High Court में तीन जजो की नियुक्ति, जानिये किन वकीलों को बनाया जज

स्थानीय लोगों और पुलिस के मुताबिक, हादसे के वक्त परिवार झोपड़ी में सो रहा था। मच्छरों से बचने के लिए अगरबत्ती जलाई गई थी, लेकिन यही अगरबत्ती हादसे का कारण बन गई। रात में चिंगारी उड़कर झोपड़ी में रखी चादर पर गिर गई और धीरे-धीरे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी तेजी से फैली कि परिवार के बड़े सदस्य किसी तरह जान बचाकर बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन अंदर सो रहे चार बच्चों को बाहर निकालना संभव नहीं हो सका। जब तक स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचती, तब तक दो मासूमों की जान जा चुकी थी।

पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

यह भी पढ़ें | Bihar Power Distribution: बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी का बड़ा फैसला, जानिये ये बड़ा बदलाव

झोपड़ी में रहने वाले सुधीर नट ने बताया कि वे कई वर्षों से परिवार के साथ यहां रह रहे थे। सुधीर ने बताया, "हमारी आंख खुली तो देखा चारों तरफ आग ही आग थी। किसी तरह बाहर निकले लेकिन बच्चों को नहीं बचा सके। हमारे पास अब कुछ भी नहीं बचा। घर का एक भी सामान नहीं बचा है, खाने तक के पैसे नहीं हैं। अब कोई सहारा नहीं है।"

आग पर काबू पाया गया

घटना की सूचना मिलने के बाद गौरीचक थाना और 4 फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गौरीचक थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली थी, जिसमें दो बच्चों जलने से मौत हो गई है और दो अन्य घायल हैं। आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है।










संबंधित समाचार