Bihar: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में नीतीश सरकार, उठाया ये बड़ा कदम

डीएन ब्यूरो

बिहार में अब भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं है। भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए नीतीश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर



पटनाः भ्रष्टाचार को रोकने के लिए बिहार में नीतीश सरकार ने सख्त एक्शन लिया है। जिसके तहत एक साथ 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई। इसके साथ ही 85 पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें | Contract Teachers in Bihar: बिहार में चार लाख शिक्षक कर रहे हैं हड़ताल, नीतीश सरकार की उड़ी नींद

इसको लेकर बिहार सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बिहार सरकार के इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि शराब बंदी कानून के उल्लंघन, बालू खनन में भ्रष्टाचार और भूमि विवाद में उगाही को लेकर साक्ष्य मिलने पर 85 पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके अलावा 644 अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए कौन-कौन दिग्गज हैं शामिल

नोटिफिकेशन में सरकार ने कहा कि- बिहार सरकार ने जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाते हुए नवंबर तक मद्य निषेध अधिनियम के क्रियान्वयन में कोताही, बालू के अवैध खनन और परिवहन में संलिप्तता, भूमि संबंधी मामले और भ्रष्टाचार के मामलों में लापरवाही के मामलों में 644 पदाधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है। कई गैजेटेड और non-gazetted पदाधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध मामले फिलहाल विचाराधीन है जिस पर कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार