Bihar: नीतीश सरकार की पाबंदी के बाद भी बिहार में धड़ल्ले से चल रही शराब की कालाबाजारी, उठ रहे सवाल
बिहार में नीतीश सरकार द्वारा शराब पर पाबंदी लगाने के बाद भी शराब की कालाबाजारी जारी है। शराब की वजह से हो रही लोगों की मौत के बाद भी इसके खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
गोपालगंजः बिहार में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को कार पर लदी 18 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, जानिए कौन-कौन दिग्गज हैं शामिल
उत्पाद विभाग के सूत्रों ने यहां बताया कि ढोढ़वलिया गांव के पास नेचुआ जलालपुर सामुदायिक चेक पोस्ट पर एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से 18 कार्टन में रखी 864 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब उत्तर प्रदेश से पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर बाजार ले जाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें |
Bihar: भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन में नीतीश सरकार, उठाया ये बड़ा कदम
बता दें कि इससे पहले मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। अब तक कुल पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस समेत सभी संबंधित विभाग जांच में जुट गया है। यह घटना जिले के कटरा थाना के दरगाह टोले में बीती रात की है। यहां पिछले 18 घंटों में पांच लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इसी टोले में तीन और लोगों के मरने की बात भी सामने आयी है। मृतकों की कुल संख्या पांच हो गई है। इनमें से एक के शव को कटरा पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।