Bihar: वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत

डीएन ब्यूरो

बिहार के अरवल जिले में वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वज्रपात (फाइल)
वज्रपात (फाइल)


पटना: बिहार के अरवल जिले में वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अरवल जिले में वज्रपात से तीन लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें | बिहार में बड़ा हादसा: पटना में गंगा नदी में गिरी सवारियों से भरी गाड़ी, 8 शव बरामद, कई लापता

उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वह प्रभावित परिवारों के साथ हैं।

मुख्यमंत्री ने अविलंब मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रूपये अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये हैं।

यह भी पढ़ें | Murder In Bihar: पटना में दिनदहाड़े कारोबारी की गोली मारकर हत्या, पुत्र गंभीर रूप से घायल, घटना के विरोध में व्यापारियों का धरना-प्रदर्शन

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

 










संबंधित समाचार