Love Jihad in UP: लव जिहाद में एक और गिरफ्तारी, प्रेम जाल में फंसाकर लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव का आरोप
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कुछ दिनों पहले ही राज्य में कथित लव जिहाद के खिलाफ नया कानून बनाया गया है। इसी कानून के तरह यूपी में एक और गिरफ्तारी का मामला सामने आया है। डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में बनाये गये कथित लव जिहाद कानून के तहत राज्य में एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गयी है। इस मामले में आरोपी युवक पर एक लड़की को प्रेम जाल में फंसाने और उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
जनपद बिजनौर में थाना धामपुर पर पंजीकृत लव जिहाद सम्बन्धी अभियोग के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बिजनौर की बाइट ।#uppolice @Uppolice@UPGovt@adgzonebareilly@digmoradabad@dmbijnor pic.twitter.com/1zF4mV7dSy
यह भी पढ़ें | Love Jihad: यूपी में कथित 'लव जिहाद' को लेकर बरेली पुलिस ने दर्ज की पहली FIR, जानिये पूरा मामला
— Bijnor Police (@bijnorpolice) December 16, 2020
यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के धामपुर थाना क्षेत्र का है। नया कानून बनने का बाद बिजनौर जिले में लव जिहाद का यह दूसरा मामला है। बताया जाता है कि धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में साकिब नामक एक युवक एक दलित लड़की को अपना नाम सोनू बताया और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया। यह लड़की नाबालिग है। प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी युवक नाबालिग लड़की को भगाकर ले गया।
पीड़ित लड़की के परिजनों ने साकिब उर्फ सोनू के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में तहरीर देते हुए उस उनकी नाबालिग लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि युवक ने अपना वास्तविक धर्म छिपाकर नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया।
यह भी पढ़ें |
Love Jihad: यूपी में लव जिहाद के खिलाफ बना कानून आज से लागू, योगी सरकार के अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी
जबरन धर्म परिवर्तन करवाने और शादी दबाव बनाने के आरोपों में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के बाद लड़की को भी सकुशल बरामद कर लिया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय कुमार का कहना है कि आरोपी युवक के खिलाफ पोस्को और एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।