Uttar Pradesh: कौशांबी में ट्रैक्टर की टक्‍कर से बाइक सवार छात्र की मौत

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह कोचिंग में पढ़ाई करने जा रहे बाइक सवार छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

ट्रैक्टर की टक्‍कर से बाइक सवार छात्र की मौत
ट्रैक्टर की टक्‍कर से बाइक सवार छात्र की मौत


कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह कोचिंग में पढ़ाई करने जा रहे बाइक सवार छात्र को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

कड़ाधाम के थाना प्रभारी एवं निरीक्षक (एसएचओ) अभिलाष तिवारी ने बताया कि थाना क्षेत्र के हवेली गांव निवासी जितेंद्र कुमार (19) 11 वीं का छात्र था। वह आज सुबह लगभग दस बजे बाइक से कोचिंग जा रहा था, तभी उसके गांव के पास ही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें | Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिवारी ने बताया कि ट्रैक्टर की टक्कर से जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिराथू भेजा गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है और मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें | Road Accident in UP: कौशांबी में यमराज बनकर दौड़ रहे ट्रक की टक्कर से पुलिसकर्मी की मौत










संबंधित समाचार