फतेहपुर: अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़, कुख्यात गिरफ्तार, जानिये पूरा अपडेट
यूपी के फतेहपुर जिले के बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर गांव में दबिश देकर एक अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कंचनपुर गांव में दबिश देकर एक अवैध शराब बनाने वाले कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने बुधवार देर शाम कच्ची शराब बनाने के उपकरण, दो भट्टी एवं करीब दो सौ किलो लहन मौके पर नष्ट किया है। मौके से करीब सौ लीटर अवैध शराब भी बरामद की गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खजुहा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई की कंचनपुर गांव में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाई जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
यह भी पढ़ें |
Fatehpur: यूपी एसटीएफ ने डीसीएम में भरी 995 पेटी देसी शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अपनी पुलिस टीम के साथ कंचनपुर गांव दबिश देने पहुंचे। पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले अरविंद कंजड़ (38) पुत्र छोटई निवासी ग्राम कंचनपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अवैध शराब का कारोबार
चौकी इंचार्ज ने बताया कि पकड़ा गया युवक काफी शातिर है और अवैध शराब के कारोबार में काफी दिनों संलिप्त है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ बिन्दकी कोतवाली में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं, जिसकी काफी दिनों तलाश थी, जिसे आज रंगे हाथ अवैध शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
फ़तेहपुर: ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश, हथियारों के साथ चार गिरफ्तार, जानिये शातिरों के कारनामे
दो शराब भट्टी और उपकरण
उन्होंने बताया कि दबिश के दौरान दो प्लास्टिक की पिपरिया में करीब सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है, जबकि मौके पर ही करीब दो सौ किलो लहन नष्ट कराया गया है। इसके अलावा दो शराब भट्टी एवं बनाने के उपकरण भी हिरासत में लिए गए हैं। दबिश देने वाली टीम में उपनिरीक्षक विधान सोनकर, हेड कांस्टेबल दयाराम, कांस्टेबल मनोज कुशवाहा, महिला कांस्टेबल प्रतिमा शामिल रही।