दिल्ली से सूरत से जा रहे विमान से टकराया पक्षी, विंडशील्ड में पड़ी दरार, जानिये क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

विमानन कंपनी एआईएक्स के एक विमान की विंडशील्ड में शुक्रवार रात पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई और विमान को राष्ट्रीय राजधानी में वापस उतरना पड़ा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: विमानन कंपनी एआईएक्स के एक विमान की विंडशील्ड में शुक्रवार रात पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई और विमान को राष्ट्रीय राजधानी में वापस उतरना पड़ा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, एआईएक्स कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था, का यह विमान दिल्ली से सूरत जा रहा था।

यह भी पढ़ें | तकनीकी खराबी के कारण इंडिगो विमान की इस्तांबुल-मुंबई उड़ान रद्द

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि विमान को फिलहाल उड़ान भरने से रोक दिया गया है।

प्रवक्ता ने शनिवार को एक बयान में कहा, ''दिल्ली से सूरत के लिए उड़ान भरने वाले एआईएक्स कनेक्ट के एक विमान 'वीटी-एनएजी' की विंडशील्ड में एक पक्षी के टकराने के कारण दरार आ गई, जिसके बाद उसे वापस दिल्ली में उतारा गया। ''

यह भी पढ़ें | घाटे में चल रहे एयर इंडिया के कर्मचारी दूसरे उपक्रमों में हो सकते हैं शिफ्ट

एयरलाइन का एयर इंडिया एक्सप्रेस में विलय हो रहा है और दोनों कंपनियां एयर इंडिया समूह का हिस्सा हैं।










संबंधित समाचार