जेट एयरवेज ने परिचालन संबंधी नियुक्तियां शुरू कीं, पूर्व कर्मियों को बुलाया वापस

डीएन ब्यूरो

विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को परिचालन नियुक्तियां शुरू कीं और अपने केबिन क्रू के पूर्व सदस्यों को एयरलाइन में लौटने को कहा। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जेट एयरवेज (फाइल फोटो)
जेट एयरवेज (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली: विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने शुक्रवार को परिचालन नियुक्तियां शुरू कीं और अपने केबिन क्रू के पूर्व सदस्यों को एयरलाइन में लौटने को कहा।विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 20 मई को एयरलाइन को वाणिज्यिक हवाई परिचालन बहाल करने की इजाजत दी थी।

एयरलाइन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजीव कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘हमारी परिचालन नियुक्तियां शुरू हो गई हैं जिसमें हमने जेट के पूर्व कर्मियों को वापस बुलाया है। आने वाले दिनों में पायलट और इंजीनियरों की नियुक्तियां शुरू करेंगे।’’

यह भी पढ़ें | विमानन नियामक डीजीसीए की चिंताओं को लेकर जानिये क्या बोला स्पाइसजेट

एयरलाइन का वाणिज्यिक हवाई परिचालन जुलाई-सितंबर तिमाही में शुरू हो सकता है।

यह भी पढ़ें | एमसीडी चुनाव के दिन चार दिसंबर को सुबह चार बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो

फिलहाल एयरलाइन ने केवल महिला क्रू सदस्यों को ही वापस बुलाया है। (भाषा)










संबंधित समाचार