Bitter Cold : राजस्थान में कड़ाके की ठंड, कोहरे का दौर जारी

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है और कई स्थान शीतलहर की चपेट में है। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में बृहस्पतिवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राजस्थान में कड़ाके की ठंड
राजस्थान में कड़ाके की ठंड


जयपुर: राजस्थान के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है और कई स्थान शीतलहर की चपेट में है। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में बृहस्पतिवार को दिन की शुरुआत घने कोहरे से हुई। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मौसम केंद्र के अनुसार बुधवार रात को न्यूनतम तापमान सीकर में 1.0 डिग्री व फतेहपुर में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा न्यूनतम तापमान सिरोही में 4.1 डिग्री, फलोदी में 4.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 5.0 डिग्री, बीकानेर में 5.2 डिग्री, चूरू व पिलानी में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें | कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा: गहलोत

बीते 24 घंटे में गंगानगर में न्यूनतम व अधिकतम तापमान क्रमश: 7.5 डिग्री व 11.5 डिग्री जबकि संगरिया में 7.1 डिग्री व 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में मौसम शुष्क रहा। कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहा जबकि पूर्वी राजस्थान में कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं।

इसके अनुसार राज्य में घने कोहरे व ठंड की स्थितियां अभी कुछ दिन और बने रहने का अनुमान है। वहीं 7-8 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 7-9 जनवरी के दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें | Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई इलाकों में अति घना कोहरा, जानिये मौसम का पूरा हाल

 










संबंधित समाचार