वाराणसीः मिशन 2019 में जुटी भाजपा, अमित शाह-योगी आज करेंगे युवाओं को संबोधित
मिशन 2019 के आम चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवा उद्घोष’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस मौके पर यूपी बीजेपी चीफ डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर जनता का बड़ा हुजुम उमड़ा हुआ है।
वाराणसी: मिशन 2019 के आम चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवा उद्घोष’ कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंच गये हैं। इस मौके पर यूपी बीजेपी चीफ डॉ महेन्द्र नाथ पांडेय, प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोगों का हुजुम उमड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के खेल मैदान में होने वाले युवा जयघोष कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस रैली की शरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगे, जिसमें 17000 हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि इस कार्यक्रम में 17 हजार ऐसे युवा शामिल होंगे जिसकी उम्र 17 साल या उससे अधिक है। इस कार्यक्रम के जरिये भाजपा 2019 के आम चुनावों की तैयारियों की भी शुरूआत करेगी।
यह भी पढ़ें |
वाराणसी: युवा उद्घोष कार्यक्रम में खलल डालने पहुंचे कांग्रेसी, पुलिस ने हिरासत में लेकर भेजा जेल
इस कार्यक्रम में किसी तरह की कोई समस्या न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। कार्यक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।