लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह पहुंचे BBD बैडमिंटन अकैडमी, बुद्धिजीवियों के समागम को किया संबोधित, उमड़ी भारी भीड़, डॉ. अखिलेश दास गुप्ता को किया याद
भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ लोकसभा सीट के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बीबीडी ग्रुप की ओर से आय़ोजित बुद्धिजीवी समागम को संबोधित किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
लखनऊ: भारत सरकार के रक्षा मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने मंगलवार को बीबीडी ग्रुप द्वारा आयोजित बुद्धिजीवी समागम को संबोधित किया।
डॉ. अखिलेश दास गुप्ता को किया नमन
इस मौके पर उन्होंने बीबीडी ग्रुप के संस्थापक बाबू बनारसी दास गुप्ता, डॉ. अखिलेश दास गुप्ता को भी याद कर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजनाथ सिंह को सुनने के लिए समागम में बुद्धिजीवियों की भारी भीड़ उमड़ी।
यह भी पढ़ें |
UP Lok Sabha Election Voting: यूपी में सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान, राजनाथ सिंह ने लखनऊ में डाला वोट
Lucknow: "From 2004 to 2014, India was at the 11th spot in terms of economy. Today, India has jumped to the fifth spot," says Defence Minister Rajnath Singh while addressing intellectual meet in Lucknow. It was organised by Viraj Sagar Das, President, BBD Group. Rajnath Singh… pic.twitter.com/MDX4xLE5TP
— Dynamite News (@DynamiteNews_) May 14, 2024
अलका दास और विराज सागर दास की तारीफ
बीबीडी ग्रुप की चेयरपर्सन श्रीमती अलका दास, बीबीडी ग्रुप के अध्यक्ष विराज सागर दास के प्रयासों की खुले दिल से राजनाथ सिंह ने तारीफ की। उन्होंने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र लखनऊ में बीबीडी ग्रुप जैसे बड़े संस्थान को खड़ा करने वाले इसके संस्थापकों की जितनी भी सराहना की जाय, वो कम है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि होने के नाते वे लखनऊ के जो कुछ भी कर सकते थे, उन्होंने हमेशा वो सब कुछ करने का प्रयास किया है लेकिन अभी काफी काम बाकी है, जिसे आने वाले समय में पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें |
देवरिया में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान- कहा- POK लेने के लिये भारत को आक्रमण की जरूरत नहीं
BBD के छात्रों ने दुनिया में लहराया परचम
रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रति वर्ष इस संस्थान में हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। यहां से निकले छात्र केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शानदार सेवाएं दे रहे हैं।
समाज को आगे बढ़ाने का काम है राजनीति
उन्होंने कहा कि राजनीति जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह दो शब्दों राज और नीति से बना है। नीति शब्द संस्कृत के मय धातु से बना है, जिसका अर्थ है आगे ले जाना। जो समाज को, राष्ट्र को आगे लेकर जाये, वही राजनीति है।
दिग्गज रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व सांसद डा. अशोक वाजपेयी, आनंद द्विवेदी, लखनऊ महानगर अध्यक्ष, सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, भाजपा विधायक अदिति सिंह, दिवाकर त्रिपाठी, धीरेंद्र बहादुर, दीपक तंवर, अचल मल्होत्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।