भाजपा सरकार ने हरियाणा को सिर्फ बेरोजगारी और बदहाली दी : हुड्डा
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने पिछले नौ वर्षों में हरियाणा को ''बेरोजगारी और बदहाली'' के अलावा कुछ नहीं दिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नूंह: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने पिछले नौ वर्षों में हरियाणा को ''बेरोजगारी और बदहाली'' के अलावा कुछ नहीं दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने नूंह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मेवात सहित पूरा हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार को सत्ता से बाहर करना चाहता है।
हुड्डा ने पिछले साल हुई नूंह हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘सदियों का भाईचारा, जो 1947 के विभाजन के समय भी नहीं टूटा था, मौजूदा सरकार में उसकी भी परीक्षा हुई। लोगों ने भाजपा की विभाजनकारी राजनीति को खारिज कर दिया है। ’’
यह भी पढ़ें |
Haryana Assembly: विधानसभा में विपक्ष का हमला, कहा- भाजपा-जजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही
कांग्रेस नेता ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘ उन्होंने हरियाणा को बेरोजगारी, बदहाली और बर्बादी के अलावा कुछ नहीं दिया। ’’
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हुड्डा ने दावा किया कि मौजूदा सरकार के तहत कानून-व्यवस्था खराब हो गई है, जिससे राज्य में निवेश पूरी तरह खत्म हो गया है और यही कारण है कि आज राज्य देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर का सामना कर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस सरकार के समय मेवात में बने मेडिकल कॉलेज को मौजूदा सरकार नष्ट करने का प्रयास कर रही है। अस्पताल में न चिकित्सक हैं, और न ही दवा। ’’
यह भी पढ़ें |
Nuh Violence: नूंह हिंसा के पीछे बड़ी साजिश का दावा, जानिये क्या बोले ओमप्रकाश धनखड़
राज्य में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस हरियाणा को विकास के पथ पर वापस लाने के ‘मिशन’ पर है।