यूपी से नवनिर्वाचित राज्य सभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

डीएन संवाददाता

हाल ही में यूपी से राज्यसभा सांसद बने भाजपा नेता नरसिम्हा राव ने दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत की और अगले लोक सभा चुनाव में सपा-बसपा जैसे विपक्षी दलों के गठबंधन से निपटने की रणनीति पर चर्चा की। पूरी खबर..



नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की ओर से यूपी से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा ने डाइनामाइट न्यूज़ से की खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा भाजपा के बढ़ते अभियान से घबराकर सपा-बसपा जैसी विरोधी पार्टियां एक हो रही है। 

उन्होंने अपनी पार्टी को देश के 21 राज्यों में सरकार बनाने और सभी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की पीठ भी थपथपाई।

यह भी पढ़ें | आज से बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा..दो दिनों में 500 रैलियां और जनसभाएं करने का लक्ष्‍य

उन्होंने राज्यसभा चुनावों में धांधली के आरोपों को सिरे से नकराते हुए बहुजन समाज पार्टी पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आज अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रही है।

उन्होंने बसपा और सपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि यह गठबंधन स्वार्थ का गठबंधन है, जो सिर्फ बीजेपी को रोकने के लिए किया गया है, लेकिन भाजपा लगातार आगे बढ़ती रहेगी। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी व बडी पार्टी होने के बावजूद आज कांग्रेस 5 राज्यों मे सिमट कर रह गई है।

यह भी पढ़ें | यूपी में अब बीजेपी नेता की सरेआम गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में तनाव, अस्पताल में तोड़फोड़










संबंधित समाचार