Uttar Pradesh: भाजपा नेता को एसपी ने भेजा नेटिस, जानिये महराजगंज के इंजीनियर से जुड़ा ये मामला

डीएन संवाददाता

महराजगंज के बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने जनपद के एक बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक की तहरीर देकर शिकायत की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर

पुलिस अधीक्षक ने भेजा नोटिस (फ़ाइल)
पुलिस अधीक्षक ने भेजा नोटिस (फ़ाइल)


महराजगंज: जनपद के बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता ने भारतीय जनता पार्टी के एक नेता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। शिकायती पत्र पर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने भाजपा नेता को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बिजली विभाग के अधिशासी अभियन्ता राहुल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया है। पत्र में उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों 23 फरवरी को कार्यालय के विभागीय मोबाइल नंबर पर फोन आया था। फोन उठाते ही जब फोन करने वाले का नाम और समस्या पूछी गया तो फोन कर्ता ने अपना नाम बताते हुए अपने आपको भाजपा का महामंत्री बताते हुए फोन नहीं उठाने और देख लेने की भी बात कही।

यह भी पढ़ें | बड़ी खबर: महराजगंज में बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता और SDO सहित 5 के खिलाफ लाखों की हेरा-फेरी का मुक़दमा दर्ज

अधिशासी अभियंता ने शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बिजली विभाग का औचक चेकिंग अभियान, लोगों में मचा हड़कंप, कई घरों की कटी बिजली

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिसके खिलाफ शिकायती पत्र दिया गया था, उस पर नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है।










संबंधित समाचार