इटावा में भाजपा उम्मीदवार की गुंडई आई सामने..दरोगा की जमकर की पिटाई
इटावा में भाजपा प्रत्याशी (आगरा से सांसद) डा.रामशंकर कठेरिया की गुंडई में देखने को मिली। बिना परमीशन चल रही भाजपा की नुक्कड़ सभा को रोके जाने पर एक दारोगा को रामशंकर कठेरिया और उनके कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
इटावा: चकरनगर थाने के बीहड़ के गाँव पथर्रा में भाजपा प्रत्याशी (आगरा से सांसद) डा.रामशंकर कठेरिया की गुंडई में देखने को मिली। बिना परमीशन चल रही भाजपा की नुक्कड़ सभा को रोके जाने पर एक दारोगा को रामशंकर कठेरिया और उनके कार्यकर्ताओ ने जमकर पिटाई कर दी। यह मामला बुधवार का है।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव- गरीब लोग सीधे-साधे होते हैं, मेहनती होते हैं, उन्हें नही पता..काला धन और सफेद धन क्या होता है
इतना ही नहीं वे लोग दारोगा का मोबाइल भी छीनकर फरार हो गये। मामले की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन व दरोगा की पिटाई करने पर भाजपा उम्मीदवार डा. राम शंकर कठेरिया व उनके अन्य समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। आचार संहिता लागू होने के बावजूद 40-45 गाड़ियों के काफिले में भाजपा प्रत्याशी घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें |
तीसरे चरण के मतदान में लखनऊ में चले लात-घूसे, कानपुर में पत्रकार का सिर फटा, इटावा में पथराव और मैनपुरी में हुई फायरिंग
बिना अनुमति सभा करने और दरोगा को पीटे जाने के आरोप में डा.कठेरिया को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है।